आगर मालवा।सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्राम रूपारेल के ग्रामीण कलेक्टरेट पहुंचे. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक संतोष जोशी के साथ कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. आगर मालवा में बसनी बांध बनने के बाद दर्जनों परिवार विस्थापित होकर ग्राम रूपारेल में बसे थे. बता दें कि जो स्थान ग्रामीणों को रहने के लिए दी गई है वहां आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ.
कई सालों से अधिकारी दे रहे आश्वासन, नहीं हुआ सड़क निर्माण - AGAR MALWA
पूर्व विधायक संतोष जोशी के साथ ग्राम रूपारेल के ग्रामीणों ने कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर सड़क बनाए जाने की मांग फिर से दोहराई.
पूर्व विधायक के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
कई सालों से ग्रामीण ज्ञापन देकर सड़क बनाये जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी सड़क नही बनाई गई. ग्रामीणों द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार किया गया लेकिन बात तब भी नहीं बनी. अधिकारियों ने सड़क बनवाने की बात तो कही थी, लेकिन चुनाव हो जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है.