मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियां शुरु, साफ-सफाई पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

आगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. केंद्रीय दल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में कभी भी आ सकता है, जिसके लिए शहर को साफ बनाने के साथ-साथ सुंदर बनाने का काम भी किया जा रहा है.

Preparations have started for the Cleanliness Survey 2020 in Agar
आगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियां शुरु

By

Published : Jan 21, 2020, 4:32 PM IST

आगर मालवा।स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सबसे बेहतर स्थान पाने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर में साफ-सफाई के साथ ही आकर्षक वॉल पेंटिंग करवाई जा रही हैं. शहर के गांधी उपवन सहित अन्य सरकारी भवनों की दीवारों पर पेंटिंग बनाने का काम जारी है. वहीं शहर में जगह-जगह डस्टबिन भी लगाए गए हैं.

आगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियां शुरु


केंद्रीय दल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में कभी भी आ सकता है बता दें कि केंद्रीय दल शहर के आमजनों से स्वच्छता को लेकर फीडबैक लेगा. आमजन द्वारा दिए जाने वाले सवालों के जवाब के बाद ही स्वच्छता की रैंकिंग तय की जाएगी. स्वच्छता सर्वेक्षण के केंद्रीय दल के आने से पूर्व शहर को पूरी तरह चमकाया जा रहा है. बाहर के कलाकारों से दीवारों पर आकर्षक वाल पेंटिंग बनाई जा रही है.


स्वच्छता निरीक्षक चिंतामण व्यास ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम आने के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है. दिन में 2 से 3 बार सफाई करवाई जा रही है. वहीं वाल पेंटिंग भी बनवाई जा रही है. नगर पालिका की पूरी टीम शहर को स्वच्छ बनाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details