आगर मालवा।जिले में कोरोना का कहर जारी है. पिछले एक हफ्ते में जिले के अलग अलग थानों में करीब 30 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों में कुछ उपनिरीक्षक और सहायक निरीक्षक भी शामिल हैं. सभी पॉजिटिव पुलिसकर्मियों को उज्जैन रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है.
अन्य थानों के भी यही हाल
कोतवाली थाने के अलावा नलखेड़ा, सुसनेर, सोयत, बडौद, कानड़ थाना सहित अन्य पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों में से अधिकांश कोरोना पॉजिटिव हैं. प्रतिदिन आने वाले कोरोना बुलेटिन में इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.
आगर-मालवा: कई पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि स्वास्थ्य कर्मियों सहित मुख्य चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आगर पुलिस थाना
जिला अस्पताल का 50 प्रतिशत स्टाफ कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमितों के पाए जाने का यही हाल जिला अस्पताल में भी है. यहां कोरोना का उपचार करने वाले प्रमुख चिकित्सक के साथ 50 प्रतिशत स्टाफ भी कोरोना संक्रमित है. ऐसे में कोरोना मरीजों की देखभाल करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि अस्पताल में साफ-सफाई तक नहीं हो पा रही है.