ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी
आगर मालवा जिले में हाइवे में स्थित आमला चौराहे पर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने ने ग्रामीणों की मांग व जरूरत के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला.
ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र
आगर मालवा। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित ग्राम आमला में पुलिस संबंधी सहायता के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था. जिसके अभाव में ग्रामीणों की मांग पर हाईवे पर आमला में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया. अमला गांव सुसनेर और नलखेड़ा तहसील से 10-15 किमी की दूरी पर स्थित हैं.