मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी - पुलिस सहायता केंद्र

आगर मालवा जिले में हाइवे में स्थित आमला चौराहे पर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने ने ग्रामीणों की मांग व जरूरत के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला.

ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र

By

Published : Sep 7, 2019, 2:18 PM IST

आगर मालवा। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित ग्राम आमला में पुलिस संबंधी सहायता के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था. जिसके अभाव में ग्रामीणों की मांग पर हाईवे पर आमला में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया. अमला गांव सुसनेर और नलखेड़ा तहसील से 10-15 किमी की दूरी पर स्थित हैं.

ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र
आमला के नजदीक रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए तहसील के थानों में जाना पड़ता था. जिसके चलते हाइवे पर होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं और अन्य हादसों के कारण लोग काफी परेशान होते थे.बता दें कि हाइवे स्थित आमला चौराहे पर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने ने ग्रामीणों की मांग व जरूरत के हिसाब से पुलिस सहायता केंद्र खोला है जिससे एक साथ तीन तहसीलों के ग्रामीणों को सीधा फायदा मिल सकेगा. जबकि यहां पहले से एक पुलिस चौकी स्थापित थी जो बेहतर संचालन के अभाव में बंद हो गई है. वहीं एसपी सविता सोहाने ने बताया कि यह पुलिस सहायता केंद्र इंदौर-कोटा राजमार्ग की महत्ता को देखते हुए खोला गया है जिससे आस पास के कई गांवों कि सड़क से निकलने वाले राहगीरों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details