आगर मालवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी रविवार को जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पंहुचे, पंकज मोदी ने यहां विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की, पंकज मोदी ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत बाहर से ही माता के दर्शन किये.
विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे पीएम के छोटे भाई, माता के किए दर्शन - Agar Malwa
आगर मालवा में विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी का मंदिर है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी पहुंचे और विधि-विधान से पूजा किया.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
बता दें कि पंकज मोदी के नलखेड़ा आने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंदिर पंहुच गए, यहां दर्शन के बाद भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया और काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, इसके बाद पंकज मोदी सुसनेर पहुंचे, यहां उन्होंने खेड़ापति हनुमान मंदिर पंहुचकर दर्शन किये, इसके बाद वे उज्जैन की और रवाना हो गए, वहीं आगर जिला मुख्यालय पर भी भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने छावनी नाके पर पंकज मोदी का स्वागत किया.