आगर मालवा। आगर मालवा में एक साथ 9 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सहित 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 160 हो गई है. जिनमें से 109 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं छह मरीजों की मौत हो चुकी है.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सहित 9 लोग कोरोना संक्रमित - आगर मालवा कोरोना अपडेट
आगर मालवा जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सहित 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 पर पहुंच गई है.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी कुछ दिन पूर्व तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे, जहां से आने के बाद दोनों ने अपनी कोरोना जांच करवाई, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. जिलाध्यक्ष के घर को प्रशासन ने सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है, जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी को उपचार के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया, वहीं इसके अतिरिक्त सात अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें तीन आगर, दो सुसनेर और दो कानड़ के निवासी हैं.