आगर मालवा। एक सरकारी दफ्तर से दूसरे सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने वाले जिलेवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. लोगों को अब अपने कार्यों के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट का नया भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है. नये भवन में शिफ्ट होने के बाद जिलेवासियों को जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा. एक ही परिसर में कलेक्ट्रेट से जुड़े हुये सभी कार्यालय संचालित होने लगेंगे.
6 साल बाद जिले को मिला नया कलेक्ट्रेट
आगर को जिला बने हुये 6 साल के करीब होने वाले हैं. अभी तक कलेक्ट्रेट नेहरू कॉलेज के पुराने भवन में संचालित हो रहा था. यहां जगह की कमी के चलते कलेक्ट्रेट से जुड़े कई विभाग अपने काम यहां संचालित नहीं कर पा रहे थे. ऐसी दशा में आम लोगों को इधर-उधर कार्यालय तलाशने और अपने जरूरी कार्य कराने के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.