आगर मालवा। आगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है. जहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के 235 संक्रमित मरीज हो गए है. इनमें 7 की मौत हो चुकी है और 190 स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वहीं 38 का उपचार कोविड सेंटर में जारी है.
आगर में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, 235 हुई संक्रमितों की संख्या - कोरोना के 17 नए मरीज
आगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां 17 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 38 हो गई है.
आगर में मिले कोरोना के 17 नए मरीज
नए कोरोना मरीजों में 10 आगर, 2 सुसनेर, 2 नलखेड़ा, 2 बडौद, एक सोयत से मिला है. सभी मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मरीजों के परिजनों के स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा सैंपल लिए गए हैं. साथ ही आसपास के लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई है.