मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां बगलामुखी की शरण में कमलनाथ सरकार, मंत्री पीसी शर्मा ने कराया अनुष्ठान - पीसी शर्मा पहुंचे नलखेड़ा मंदिर

कमलनाथ सरकार पर गहराए संकट के बीच मंत्री पीसी शर्मा आगर मालवा स्थित नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर पहुंचे. पीसी शर्मा ने यहां विशेष अनुष्ठान कराकर माता की पूजा-अर्चना की.

minister pc sharma
अनुष्ठान कराते पीसी शर्मा

By

Published : Mar 14, 2020, 11:55 AM IST

आगर-मालवा। मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच अब नेता भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. मंत्री पीसी शर्मा आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. उन्होंने विशेष हवन-पूजन और अनुष्ठान किया. बगलामुखी मंदिर में नेताओं की गहरी आस्था मानी जाती है.

अनुष्ठान कराते मंत्री पीसी शर्मा

आज सुबह नलखेड़ा पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने माता के दर्शन कर हवन कराया. कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच अब कांग्रेस नेता सारे उपायों में लगे हुए हैं. जयपुर में कांग्रेस के सभी विधायकों को कल खाटू श्यामजी के दर्शन कराए गए थे. अब पीसी शर्मा ने नलखेड़ा मंदिर में अनुष्ठान कराया.

चूंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं. सिंधिया के समर्थन में 19 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं और ये भी विधायक बेंगलुरू में रुके हुए हैं. ऐसे में अगर ये विधायक सरकार का समर्थन नहीं करते हैं, तो कमलनाथ सरकार गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details