मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंचे कई मजदूर, प्रशासन ने की रहने खाने की व्यवस्था - थाना प्रभारी विवेक कानोडिया

कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. लेकिन उसके बाद भी आज सुबह 450 से भी अधिक मजदूर राजस्थान के पोखरण से मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे सुसनेर क्षेत्र के गांव पटपडा आ पहुंचे.

Many laborers reached the border of Rajasthan from Madhya Pradesh
राजस्थान से मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंचे कई मजदूर

By

Published : Mar 31, 2020, 3:26 PM IST

आगर-मालवा।कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते सभी राज्यो की सीमाए सील कर दी गई हैं. लेकिन उसके बाद भी आज सुबह 450 से भी अधिक मजदूर राजस्थान के पोखरण से मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे सुसनेर क्षेत्र के गांव पटपडा आ पहुंचे. जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो एसडीएम मनीष जैन ने इन्है सुसनेर लाकर के शासकीय कॉलेज में ठहराकर के इनके भोजन पानी की व्यवस्था की. मेडीकल चेकअप किया जा रहा है उसके बाद उन्हें अपने गांव भेजने की व्यवस्था प्रशासन कर रही है.

राजस्थान से मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंचे कई मजदूर

मजदूर मांगीलाल और विक्रम ने बताया कि उनके साथ 60 मजदूर है, उन्होंने पोखरण से मध्यप्रदेश में आने के लिए एक बस को 90 हजार रूपये के भाड़े पर की थी. लेकिन वह उन्हे बीच में ही छोड़कर चला गया उसके बाद वे पैदल चलकर सुसनेर पहुचें.

थाना प्रभारी विवेक कानोडिया के अनुसार 450 के लगभग मजदूर पोकरण और बाडमेड से मध्यप्रदेश की सीमा पर आ पहुंचे हैं उन्हे सुसनेर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में रखा गया है. जंहा उनकी जांच कराई जा रही है उसके बाद प्रशासन के निर्देशासुनार उन्हे आगे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details