मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSW के छात्रों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, मनाई महाराणा प्रताप जयंती - कोरोना योद्धाओं का सम्मान

आगर मालवा के सुसनेर में बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की लड़ाई में अपनी सेवा देने में तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया और महाराणा प्रताप की जयंती मनाई.

BSW students honored Corona warriors
BSW के छात्रों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

By

Published : May 9, 2020, 10:17 PM IST

आगर मालवा। पूरे देश में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, इसे देखते हुए इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार और स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं, वहीं इसी कड़ी में शासन-प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग व समाजिक कार्यकर्ता नियमित रुप से अपनी सेवा दें रहें हैं.

BSW के छात्रों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

वहीं जिले के सुसनेर में शनिवार को बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की लड़ाई में हर समय अपनी सेवा देने वाले योद्धाओं का सम्मान कर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई.

महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने रेस्ट हाउस पर एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर, सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा व हाथी दरवाजे पर तैनात पुलिस कर्मियों व अस्पताल में बीएमओ डॉ कुलदीप सिंह राठौर, डॉ अखिलेश बागी सहित नगर परिषद कर्मचारियों का पुष्प माला पहनाकर व तालियां बजाकर सम्मान किया.

बता दें की महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे ऐसे में बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने कलयुग में कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग जीतने के लिए योद्धा बने हुए कर्म वीरों का सम्मान करने का फैसला लेकर महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का फैसला लिया और उनका सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया. वहीं इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू के छात्र लखन भावसार, दीपक राठौर, अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details