आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में विकासकार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मीडिया से कहा कि कांग्रेस पर काबिलियत की कोई जगह नहीं है, और यहीं हर एक राज्य में देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस पार्टी में काबिलियत की कोई जगह नहीं है- ज्योतिरादित्य सिंधिया - ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मीडिया से कहा कि कांग्रेस में काबिलियत की कोई जगह नहीं है और यही हर एक राज्य में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि राजस्थान में सियासी संकट पर सिंधिया ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अभी भी कहूंगा कि कांग्रेस में वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस में बेहतर लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, और देश के हर राज्य में यही स्थिति है. वहीं मीडिया के अन्य सवालों पर सिंधिया ने बगैर कोई जवाब दिए कहा है कि उन्होंने ट्विटर पर सब बता रखा है, जोकि उनके ट्विटर अकाउंट में देखने की बात कही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था कि 'यह देखकर दुखी हूं कि मेरे पुराने सहयोगी सचिन पायलट को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार कर दिया गया. यह दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता पर कम ही भरोसा किया जाता है.' लिहाजा मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस के लिए राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. राजस्थान में भी अब पार्टी की नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है.