मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मसालेदार विषय को उठाकर टीका-टिप्पणी करने वाले नेताओं जैसा नहीं हूं मैं: ज्योतिरादित्य सिंधिया - आगर मालवा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आगर मालवा और देवास जिले के नेवरी पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया, और मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस के द्वारा बयानों पर जवाब दिया.

jyotiraditya
jyotiraditya

By

Published : Oct 18, 2020, 7:29 PM IST

आगर-मालवा, देवास। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने के लिए बीजानगरी पहुंचे. यहां उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को आड़े हाथों लेते हुए, खुले मंच से चुनौती दी, कि 1980 की मोतीलाल वोरा और माधवराव सिंधिया की जोड़ी जो की मोती-माधव एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध हुई थी, उसी तरह एक बार फिर अब प्रदेश के विकास के लिए और भ्रष्टाचारी जोड़ी को सबक सिखाने के लिए शिव-ज्योति एक्सप्रेस को गति देने की अपील की है, यानी कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की नई जोड़ी को जनता स्वीकार करे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

आगर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर मीडिया को अपने जवाब दिए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो मसालेदार विषय को उठाकर, टीका-टिप्पणी करें. मेरी सकारात्मक सोच है, विकास की सोच है, मैं अब कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं हूं. कांग्रेस जो करे, वो उसका काम है, मेरी नकारात्मक सोच नहीं है, मैं चीजों को बनाना चाहता हूं, मैं दूसरों पर टिप्पणी नहीं करूंगा.

वहीं कमलनाथ द्वारा किए गए 'मध्यप्रदेश की जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करेगी' वाले ट्वीट पर सिंधिया ने कहा कि 'आगामी 3 तारीख को कमल का बटन दबाकर मध्यप्रदेश की जनता पूरी 28 की 28 सीटों पर बीजेपी को जीता कर इसका जवाब देगी. मुझे पूरा विश्वास है कि जिन लोगों ने 7.30 करोड़ जनता के साथ गद्दारी की है, उन दोनों (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) को सबक पूरी 28 के 28 सीटों पर मध्यप्रदेश की जनता सबक सिखाएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे नेवरी

उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का जन सम्पर्क युद्ध स्तर पर जारी है, इसी कड़ी में आज शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया देवास जिले के नेवरी पहुंचे, और हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में रोड शो किया, और वो जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील भी करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details