आगर-मालवा, देवास। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने के लिए बीजानगरी पहुंचे. यहां उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को आड़े हाथों लेते हुए, खुले मंच से चुनौती दी, कि 1980 की मोतीलाल वोरा और माधवराव सिंधिया की जोड़ी जो की मोती-माधव एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध हुई थी, उसी तरह एक बार फिर अब प्रदेश के विकास के लिए और भ्रष्टाचारी जोड़ी को सबक सिखाने के लिए शिव-ज्योति एक्सप्रेस को गति देने की अपील की है, यानी कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की नई जोड़ी को जनता स्वीकार करे.
आगर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर मीडिया को अपने जवाब दिए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो मसालेदार विषय को उठाकर, टीका-टिप्पणी करें. मेरी सकारात्मक सोच है, विकास की सोच है, मैं अब कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं हूं. कांग्रेस जो करे, वो उसका काम है, मेरी नकारात्मक सोच नहीं है, मैं चीजों को बनाना चाहता हूं, मैं दूसरों पर टिप्पणी नहीं करूंगा.