आगर मालवा।20 लाख करोड़, 5 हजार करोड़, 3 हजार करोड़, एक हजार करोड़ ऐसे ही बहुत से आंकड़े हैं, जो समय-समय पर सरकार जारी करती है. ऐसा ही एक आंकड़ा अब आया है, एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए का. सरकार का दावा है कि यह राशि जनधन खातों में जमा की है. लेकिन, जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि केंद्र सरकार की इस योजना के 6 माह बीतने के बाद अभी तक इसका किसी को फायदा नहीं मिल पाया है, यहां तक की कई लोगों का तो खाता भी नहीं खुल पाया है. जिन लोगों के खाते खुले हैं, वे लोग सरकारी रुपए की आस में बैंकों के बाहर घंटो इंतजार करते हैं. वहीं जब नंबर आता है तो पता चलता है कि किसी का खाता बंद हो गया है, तो किसी के खाते में कोई राशि नहीं आई है.
जिला मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर स्थित आवर गांव में जनधन खातों की स्थिति का जायजा लिया गया. ग्रामीण बहादुर सिंह अपने परिजनों के साथ बैंक के चक्कर लगाते हैं कि शायद कोई राशि सरकारी मदद मिली हो. बहादुर सिंह के मुताबिक अभी तक जनधन खाते में सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. इसी गांव की निवासी कमला बाई अपनी वृद्ध साथियों के साथ वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन का इंतजार करते निराश और हताश दिखाई दी. कमला के पास 3 बीघा जमीन है, जिससे वह अपना गुजर-बसर करती है. जनधन खाते में सरकारी योजनाओं की राशि के ऐलान से कमला बाई और गांव की कई सारी बुजुर्ग-विधवा महिलाओं की आंखों में चमक आई थी, लेकिन उनकी चमक तब उड़ी जब उनके खाते में कोई रुपया नहीं आया.
बहुत सारी तकनीकी खामियां