आगर। कोरोना महामारी ने आम लोगों के जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है. वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए काफी लोग सराहनीय कार्य कर रहे हैं. कोरोना के साथ-साथ कई जगहों पर लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पानी की मदद के लिए भी लोग आगे आ रहे है. आगर के तनोडिया गांव के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संजय सिंह द्वारा टैंकर के माध्यम से निःशुल्क जल वितरण किया जा रहा है.
तनोडिया में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संजय सिंह कर रहे निःशुल्क जल वितरण
आगर के तनोडिया गांव में पानी की समस्या को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संजय सिंह राठौर टैंकर के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचा रहे हैं.
बता दें कि आगर जिले के तनोडिया गांव में विगत कई सालों से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है, जो ग्रीष्मकाल में और ज्यादा बड़ जाती है. इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश के स्टार खिलाड़ी और विक्रम अवार्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज संजय सिंह राठौर द्वारा अपने गांव तनोडिया में निशुल्क जल सेवा प्रारंभ की गई है. इस सराहनीय कार्य से क्षेत्रवासियों को जलसंकट से राहत मिल पा रही है. संजय सिंह द्वारा कुछ दिनों पूर्व जरूरतमंदों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री भी अपनी और उपलब्ध करवाई गई थी.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या मध्यप्रदेश में 3 हजार 986 पहुंच चुकी है. वहीं आगर में इसका आंकड़ा 13 पहुंच चुका है, जिसमें से 2 केस एक्टिव हैं. 10 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं, वहीं कोरोना वायरस के संक्रमित एक शख्स की मौत हो चुकी है.