मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर में भी ऑक्सीजन की लूट, मरीजों के परिजन सिलेंडर उठाकर ले जाते नजर आए

जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ऑक्सीजन की काफी कमी है. वर्तमान में इतनी ऑक्सीजन जिला अस्पताल में नहीं है कि इससे एक-दो दिन निकल जाए. जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए एक वाहन भोपाल भेजा गया था

Acute shortage of oxygen cylinders
ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी

By

Published : Apr 25, 2021, 11:36 AM IST

आगर। जिला अस्पताल आगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी आ रही है. अस्पताल में शनिवार सुबह से ही कई मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होने के बावजूद उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. अस्पताल में ऑक्सीजन की ऐसी स्थिति में शनिवार दोपहर बाद जब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे तो कोविड मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए टूट पड़े और मरीजों के परिजन खुद अपने कंधों पर उठाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर ले जाने लगे.

ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी
  • जिला अस्पताल आगर में शनिवार को आए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

जिले के उज्जैन रोड स्थित आरटीओ आफिस में ऑक्सीजन टैंकर से छोटे सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरने का काम किया जा रहा है. यहां से शनिवार को 50 छोटे सिलेंडर जिला अस्पताल भेजे गए थे, इनमें 25 सिलेंडर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को दिए गए. बाकी 25 सिलेंडरों को अस्पताल के अधिकारियों को सौंपा गया है, ताकि इमरजेंसी के हालात में इसका प्रयोग मरीजों की जान बचाने के लिए किया जा सके.

कोरोना कर्फ्यू में किसानों की हालत खराब, धनिया फेंकने को मजबूर

  • ऑक्सीजन के लिए भोपाल भेजा है टैंकर

जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ऑक्सीजन की काफी कमी है. वर्तमान में इतनी ऑक्सीजन जिला अस्पताल में नहीं है कि इससे एक-दो दिन निकल जाए. जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए एक वाहन भोपाल भेजा गया था, लेकिन अभी तक यह वाहन सिलेंडर लेकर आगर नही आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details