आगर। जिला अस्पताल आगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी कमी आ रही है. अस्पताल में शनिवार सुबह से ही कई मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होने के बावजूद उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. अस्पताल में ऑक्सीजन की ऐसी स्थिति में शनिवार दोपहर बाद जब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे तो कोविड मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए टूट पड़े और मरीजों के परिजन खुद अपने कंधों पर उठाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर ले जाने लगे.
- जिला अस्पताल आगर में शनिवार को आए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर
जिले के उज्जैन रोड स्थित आरटीओ आफिस में ऑक्सीजन टैंकर से छोटे सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरने का काम किया जा रहा है. यहां से शनिवार को 50 छोटे सिलेंडर जिला अस्पताल भेजे गए थे, इनमें 25 सिलेंडर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को दिए गए. बाकी 25 सिलेंडरों को अस्पताल के अधिकारियों को सौंपा गया है, ताकि इमरजेंसी के हालात में इसका प्रयोग मरीजों की जान बचाने के लिए किया जा सके.