मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से आए डॉक्टरों ने किया सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण - इंदौर से आए डॉक्टरों

रविवार को आगर में अखिल भारतीय गवली ग्वाला समाज ने एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में इंदौर के निजी अस्पताल से आए डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

Free health testing camp organized in Agar
आगर में किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 5, 2020, 4:37 PM IST

आगर। अखिल भारतीय गवली ग्वाला समाज ने रविवार को शहर के नगर पालिका परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में इंदौर के एक निजी चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर के दौरान गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को पांच लाख रूपए तक का नि:शुल्क उपचार दिए जाने के लिए बीमा योजना का भी कैंप लगाया गया.

आगर में किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
बता दें कि परीक्षण के बाद गंभीर बीमारी वाले मरीजों को नि:शुल्क रूप से इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार करवाया जाएगा. वहीं शिविर के पहले एक कार्यक्रम का अयोजन भी किया गया, जिसमें विधायक मनोहर ऊंटवाल और बाकी लोगों ने ग्वाला समाज के इस कार्य की काफी सराहना की.हरीश गवली ने बताया कि ग्वाला समाज का लगाया गया ये स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह नि:शुल्क है. यहां मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, जो भी गंभीर मरीज है उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल ले जाकर नि:शुल्क रूप से उपचार कराया जाएगा. वही ग्वाला समाज ने मुक्तिधाम मार्ग पर करीब नौ लाख रुपये की लागत से एक भव्य द्वार का भी निर्माण कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details