आगर मालवा। किसानों को जैविक ऑर्गेनिक खाद की जिला स्तरीय डीलरशिप देने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आठ युवकों ने किसानों को औषधीय पौधे लगाने के लिए डीलरशिप के नाम पर 20 लाख रुपये की रकम कंपनी के बैंक खाते में जमा करवा लिया. किसानों ने पैसा जमा करने के बाद जब उन युवकों से संपर्क किया तो सभी के फोन बंद आए. जिसके बाद किसानों ने कोतवाली में आवेदन दिया.
बताया जा रहा है कि किसानों से ठगी करने वाले युवक छिंदवाड़ा के बताए जा रहे हैं. डीलरशिप के नाम पर 9 किसानों से 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए इन लोगों ने क्षेत्र में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. ठगी करने वाले इन युवकों ने अपने नाम आर्यन गुप्ता, रश्मि रंजन, अंशुमन पांडे, तनु सिंह, राहुल यादव, रोशन यादव, ऋषभ मिश्रा बताए जा रहे हैं.