आगर मालवा। जिले के सुसनेर में रविवार को बीजेपी ने हाथी दरवाजे पर नारेबाजी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर बीजेपी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया.
आगर मालवा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का किया पुतला दहन, जमकर नारेबाजी
प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बीजेपी जमकर विरोध कर रही है. इसी कड़ी में सुसनेर में भी कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया गया.
भाजपाईयों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीनी कम्पनियों को आयात शुल्क में छूट देकर देश को अरबों रूपयों का नुकसान पहुंचाने का काम किया है. साथ ही यह भी कहा कि सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर देश के तिरंगों को चोटी पर फहराया, लेकिन कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ ने उन सैनिकों के स्वाभिमान को बेचने का काम किया है. इसी को लेकर विरोध में पुतला दहन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने किया. इस अवसर पर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे.