आगर-मालवा। सोमवार से जिले में आर्थिक जनगणना-2019 का कार्य प्रारम्भ हो गया है. कलेक्टर संजय कुमार नें सर्वेक्षण कार्य को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया. गणना के लिये नियुक्त कर्मचारियों ने मोबाइल एप के जरिए कलेक्टर निवास पर ही सर्वेक्षण शुरू किया.
आगर मालवा में आर्थिक जनगणना-2019 शुरू, मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए होगा सर्वेक्षण - कलेक्टर संजय कुमार
आर्थिक जनगणना-2019 का शुभारंभ कलेक्टर संजय कुमार हरि झंड़ी दिखाकर की. आर्थिक जनगणना से जुटाई गई जानकारी जिले में रोजगार के अवसर और उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेगी.
आर्थिक जनगणना से जुटाई गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी साथ ही यह जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये नीति निर्माण में सहायक होगी. इससे रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी. नागरिकों आर्थिक जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा.
कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है, कि आर्थिक जनगणना-2019 में लगे कर्मचारियों को अपना सहयोग दें और सही जानकारी दें ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सकें.