मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सीईओ ने किया किल कोरोना अभियान के सर्वे कार्य का निरीक्षण

आगर में जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम मदकोटा में किल कोरोना अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को किल कोरोना अभियान के बारे में जानकारी भी दी.

Kill Corona Campaign
किल कोरोना अभियान के सर्वे कार्य का निरीक्षण

By

Published : Jul 3, 2020, 6:52 PM IST

आगर मालवा। आगर मालवा में जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ शुक्रवार को जनपद पंचायत बड़ौद के ग्राम मदकोटा पहुंचे. जहां उन्होंने ग्राम में भ्रमण कर किल कोरोना अभियान अंतर्गत जारी घर-घर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया.

जिला पंचायत सीईओ ने सर्वे दलों द्वारा प्रपत्रों में ली जा रही जानकारी का अवलोकन किया. उन्होनें ग्रामीणों से चर्चा कर किल कोरोना अभियान के बारे में बताया और गांव में कोई व्यक्ति संदिग्ध के पाए जाने पर एएनएम को सूचित करने की समझाइश दी. भ्रमण के दौरान एएनएम, ग्राम पचांयत सचिव, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री मौजूद थे.

जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भ्रमण निरंतर जारी है. पूरी टीम द्वारा वार्डों में घूमकर सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी इकट्टा कर वरिष्ठ अधिकारियों के सामने प्रस्तुत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details