मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वचन पत्र में जो वादें हैं वो पूरे किए जाएंगे, सभी किसानों का कर्जा माफ होगा- दिग्विजय सिंह - किसान कर्ज माफ

कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के समर्थन में दिग्विजय सिंह ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने वादे करके किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : May 8, 2019, 10:10 PM IST

आगर। कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के समर्थन में दिग्विजय सिंह ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने वादे करके किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. मैं जिम्मेदारी लेता हूं कि कांग्रेस ने वचन पत्र में जो वादें हैं वो पूरे किए जाएंगे और सभी किसानों का कर्जा माफ होगा.

सभी किसानों का कर्जा माफ होगा- दिग्विजय सिंह

जिले की नलखेड़ा तहसील में भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने साल 2008 में वादा किया था कि हम किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसानों की अठन्नी भी माफ नहीं हुई. हमने सरकार बनते ही 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है.
वहीं अपनी तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि हमने इंस्पेक्टर राज खत्म करने का वादा किया था जो की पूरा किया. पंचायती राज लाकर पंचायतों को मजबूत किया गया. बेरोजगारी भत्ता, विधवा पेंशन के साथ किये गए सारे वादे हमने पूरे किए. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि किसानों का कर्जा माफ होगा. वचन पत्र में किए गए वादे हम जरूर पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details