मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा पर केवड़ा स्वामी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अन्य प्रदेशों से भी पहुंचे लोग

आगर-मालवा में गुरु पुर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भैरव मंदिरों पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के प्रसिद्ध केवड़ा स्वामी स्थित भैरव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़िए पूरी खबर..

bhairav temple on gurupurnima
भैरव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Jul 5, 2020, 8:15 PM IST

आगर मालवा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को शहर के भैरव मंदिरों पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के प्रसिद्ध केवड़ा स्वामी स्थित भैरव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में दिनभर हवन-पूजन भी जारी रहा. भैरव बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया था. हालांकि बारिश होने के चलते यहां बाहरी श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


केवड़ा स्वामी भैरव मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन शहर और क्षेत्र के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पूरे मप्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां स्थित भैरव महाराज की लोग अपने कुल देवता के रूप में पूजा करते हैं. यह मंदिर चमत्कारिक माना जाता है, यहां लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

अपने परिवार के साथ आने वाले लोग यहां दर्शन के साथ ही प्रसादी का आयोजन भी करते हैं. मंदिर क्षेत्र में दाल-बाटी बनाने की परंपरा भी यहां वर्षो से चली आ रही है. इस दौरान लोग भैरव बाबा को प्रसादी चढ़ाने के बाद खुद प्रसादी का सेवन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details