आगर। कोरोना वायरस का संक्रमण अब आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में भी तेजी से फैलता जा रहा है. कुछ दिनों पहले देहरीया सोयत में और उसके बाद ग्राम मोडी में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब समीपस्थ ग्राम मैना में एक 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा कोरोना, अधिकारी हुए अलर्ट - agar news update
कोरोना वायरस का संक्रमण अब आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले देहरीया सोयत में और उसके बाद ग्राम मोडी में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब समीपस्थ ग्राम मैना में एक 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बीएमओं डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौड और रोगी कल्याण समिति के गिरीश पांडे ने बताया कि 21 जुलाई को ग्राम देरहीया में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था. उस समय संबंधित कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए आगर के कोविड सेंटर में रेफर किया गया था. इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उक्त मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने पर मैना गांव के एक युवक के सम्पर्क में आने की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त 22 वर्षीय युवक को आगर जिला अस्पताल भेजकर के कोरोना का सैंपल जांच के लिए लिया गया. उसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को मैना के 22 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.