मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दी दस्तक, निपानिया में 60 साल का बुजुर्ग निकला पॉजिटिव - Corona patient in Nipania village

आगर मालवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के निपानिया गांव में एक कोरोना का मरीज मिला है. जिसके बाद मरीज के घर के आसपास के क्षेेत्र को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है.

Corona also knocked in rural areas of agar malva
कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दी दस्तक

By

Published : Jul 17, 2020, 6:14 PM IST

आगर मालवा।कोरोना ने अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है. जिला मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर स्थित निपानिया गांव में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या 43 हो गई है.

बता दें कि ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग और पुलिस का अमला निपानिया पहुंचा. जहां से कोरोना मरीज को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल स्थित कोविड 19 सेंटर में भर्ती किया गया. वहीं मरीज के घर के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. मरीज के परिजनों के भी कोरोना सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की गई.

वहीं जिला अस्पताल से कुछ कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा गया है. जिले में अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, जिसमे 20 स्वस्थ होकर घर जा चुके है. जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 21 का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details