आगर। कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई भारी वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आई है, उसके बावजूद सरकार ने देश में डीजल व पेट्रोल के दामों में 8 से 10 रुपए तक की वृद्धि कर दी है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का कांग्रेसियों ने किया विरोध - agar news
कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई भारी वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आई है, उसके बावजूद सरकार ने देश में डीजल व पेट्रोल के दामों में 8 से 10 रुपए तक की वृद्धि कर दी है.
ज्ञापन देते कांग्रेसी
लोग पहले ही लॉकडाउन के चलते आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, ऊपर से सरकार ने नया बोझ डाल दिया है. किसानों को अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेंहू का भुगतान भी नहीं किया गया है. इसी प्रकार अन्य मांगें भी ज्ञापन के माध्यम से रखी गई हैं.