आगर मालवा। कानड़ में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से नाराज कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए. जिलाध्यक्ष धरने पर करीब 6 घंटे तक बैठे रहे. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार कमल सोलंकी ने जिलाध्यक्ष की बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही और धरने को खत्म कराया.
मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं
जिलाध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के इस दौरा में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है. मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं ठीक से नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जाए, ताकि इस क्षेत्र के कोरोना मरीजों को यहीं उपचार मिल सके.