आगर मालवा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारियों का दल बड़ौद विकास खंड के खजूरी, बड़ौद, बिलिया पहुंचा. जहां अधिकारियों ने गांव का भ्रमण किया और स्कूल परिसर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी.
'आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया मदद का आश्वासन - Online Application
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगर-मालवा कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारियों के दल ने बड़ौद विकासखंड के खजूरी, बड़ौद, बिलिया गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी.
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर के शासकीय सेवकों को निर्देश दिए है कि शासकीय योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए. जबकि अपात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ न दिया जाय. किसी स्थिति में गरीब व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें. उन्होंने पंचायत संचिव को निर्देश दिए है कि बीपीएल, राशन पर्ची में पात्रता की जांच कर अपात्र लोगों के नाम हटाने की कार्रवाई की जाए.
कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आमजन अपनी समस्या के निराकरण के लिये अधिकारियों के पास आते हैं. कार्यक्रम के तहत अधिकारी जनता के बीच आकर समस्या सुन रहे हैं. जिसमें सरकार की मंशा शासन, प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है. उन्होंने कहा कि शिविर में आवेदकों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा हैं. जिसके चलते आवेदक अपने आवेदन के निराकरण की स्थिति ऑनलाइन देख सकता है.