मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्रिमूर्ति मंदिर पहुंच कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण, पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों के निर्देश

आगर-मालवा के सुसनेर में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने जिला कलेक्टर संजय कुमार और SP सविता सोहाने त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचे और निरीक्षण किया.

Collector gave instructions for Panchkalyanak festival
त्रिमूर्ति मंदिर पहुंच कलेक्टर और SP

By

Published : Jan 15, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 8:46 PM IST

आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में जिला कलेक्टर संजय कुमार और SP सविता सोहाने त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचे और निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान महोत्सव समिति के साथ बैठक कर चर्चा की. वहीं इस चर्चा में आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज, कलेक्टर संजय कुमार और SP सविता सोहाने ने सफल आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण बिुदंओ पर विचार-विमर्श किया.

पंचकल्याणक महोत्सव के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जिला कलेक्टर संजय कुमार और SP सविता सोहाने ने पहले आयोजन स्थल कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण किया. उसके बाद इंदौर-कोटा राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान आयोजन के मार्ग को दुरस्त करने, मटन मार्केट की दुकाने बंद रखे जाने, साफ-सफाई व्यवस्थाएं, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए चर्चा की.


ये भी पढे़ं- पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, एक लाख स्क्वायर फीट का लगाया जा रहा पंडाल

जिला कलेक्टर ने दिेए दिशा-निर्देश

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें, समिति सदस्यों के आईडी कार्ड बनवाए जाएं ताकि उन्हें पहचानने में आसानी हो. SP सविता सोहाने ने कहा कि आयोजन स्थल पर CCTV और अग्निशमन यंत्र लगाए जाए. जिससे आगजनी की घटना होने पर उस पर तत्काल काबू पाया जा सके.

Last Updated : Jan 15, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details