आगर। सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना का शुभारंभ किया. इस योजना में शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र के पथ-विक्रेताओं को भी बैंकों से 10 हजार की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जायेगी. इस मौके पर सीएम शिवराज ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आगर-मालवा जिले के स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की.
आगर-मालवाः CM शिवराज ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए स्व-सहायता समूह की सदस्यों से की चर्चा - covid 19 in agar
बुधवार को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के लांच के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आगर-मालवा जिले के स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की.
सीएम ने ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना की लांच, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगर के स्व-सहायता समूह की सदस्यों से की चर्चा
सीएम ने स्व सहायता समूह की सदस्य शहनाजबी से बात कर कोरोना की वजह से आजीविका गतिविधि संचालित करने में आने वाली परेशानी पर चर्चा की. उन्होंने शहनाजबी से उनके होटल व्यवसाय को आगे भी सुचारू रूप से चलाने हेतु स्ट्रीट वेंडर योजनान्तर्गत 10 हजार रुपये का ऋण बिना गारंटी के देने की बात कही. इस दौरान सीएम ने कई अन्य लोगों से भी बात कही. कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे.