आगर: कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल निरंतर सफाई कार्य में लगे नगर पालिका के स्वच्छता अमले का मंगलवार को शहर के वार्ड क्रमांक 15 के रहवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर सभी का सम्मान किया. कर्मचारियों में शामिल महिला-पुरुषों का सबसे पहले रहवासियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
फूल माला के साथ सफाई कर्मियों का किया गया स्वागत - agar
कोरोना संकट के बीच नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर मैदान में डटे हैं और दिन-रात ये लोग शहर को साफ करने में लगे रहते हैं.
फूल माला के साथ सफाईकर्मियों का किया गया स्वागत
उसके बाद सभी को आभार पत्र सौंपकर उनका सम्मान किया. कोरोना महामारी के बीच नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर मैदान में डटे हैं और दिन-रात ये लोग शहर को साफ बनाने में लगे रहते हैं. इसी कारण शहर के लोगों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया.
Last Updated : Apr 22, 2020, 12:40 AM IST