आगर-मालवा। शिक्षा के लिए सरकार कहती है कि अगर निजी स्कूल छात्रों को फीस के कारण परीक्षा से वंचित करती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आगर जिले के सुसनेर में संचालित संतोष कैथोलिक स्कूल मैनेजर ने स्कूल के छात्रों को दिसंबर की फीस जमा करने का दबाव बनाते हुए बच्चों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया. इससे नाराज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. हंगामे के बाद मौके पर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया और पुलिस बल पहुंचे और उनकी समझाइश के बाद मामले को शांत कराया गया. वहीं पालकों ने इस संबंध में एसडीएम, बीईओ को लिखित शिकायत भी की है.
बता दें कि टाइम टेबल लेने के लिए बड़ी संख्या में पालक स्कूल पहुंचे थे. स्कूल के मैनेजर फादर जॉन कई दिनों से फीस को लेकर बच्चों पर दबाव बना रहे थे.जिसे लेकर पालकों में आक्रोश था. स्कूल पहुंचने पर स्कूल मैनेजर फादर जॉन से बात करने पहुंचे, लेकिन वो अपने ऑफिस से बाहर नहीं आए. जिसके बाद पालकों ने हंगामा शुरु कर दिया.