आगर मालवा। तेलंगाना से इकलौते बीजेपी विधायक टी राजा अपने विवादित बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि जब तक गौ हत्या पर प्रतिबंध का बिल नहीं आएगा, तब तक मॉब लिंचिंग भी बढ़ेगी और कसाई भी मारे जाएंगे.
तेलंगाना के बीजेपी विधायक के विवादित बोल, 'गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगने तक होती रहेगी मॉब लिंचिंग' - agarmalawa
तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक गौ हत्या पर प्रतिबंध का बिल नहीं आएगा, तब तक ऐसे ही मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ेंगी.
बीजेपी विधायक टी राजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने जनसंख्या पर बयान देते हुए कहा कि कुछ समुदाय ऐसे हैं, जो हम 5 और हमारे 50 की स्कीम लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंख्या पर कानून लाने का विचार कर रहे हैं, ये बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हैं.
हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा सिंह रविवार को मध्यप्रदेश के आगर मालवा पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन कर विशेष हवन भी करवाया.