मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोरवेल में जलमोटर डालने के खिलाफ धरने पर बीजेपी महिला मोर्चा - CMO Santosh Kumar Saini

सुसनेर में शनिवार की रात 8:30 बजे के करीब वार्ड क्रमांक10 में डाक बंगला रोड पर बोरवेल में नगर परिषद ने जलमोटर लगाया है. जिसे लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री महिला कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गईं.

BJP Mahila Morcha
बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2020, 9:04 AM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में शनिवार की रात 8:30 बजे के करीब वार्ड क्रमांक10 में डाक बंगला रोड पर बोरवेल में नगर परिषद ने जलमोटर लगाया है. जिसे लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री महिला कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गईं.

बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

जिसके कुछ देर बाद सभी लोग समर्थन में आ गए और देखते ही देखते बीजेपी के सभी मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष वार्ड संख्या 10 के बीजेपी पार्षद जाबीर हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इंद्रा गर्ग और महामंत्री अर्चना जोशी सहित कई महिलाओं ने जल मोटर को हटाये जाने को लेकर नारेबाजी की.

वहीं कुछ देर बाद तहसीलदार ओशीन विक्टर और सीएमओ संतोष कुमार सैनी नपा कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं को मोटर हटाये जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान थाना प्रभारी राजीव उइके भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details