आगर मालवा।जिले के सुसनेर में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 'एक शाम खाटू श्याम के नाम' से भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका पटना बिहार की गिन्नी कौर ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. रतलाम के अमर आकाश ने बाबा खाटू श्याम की कथा श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से सुनाई, तो वहीं मक्सी के अमित पारीक ने भी भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोहा.
भजन संध्या में खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु - Agar malwa latest news
आगर जिले के सुसनेर में 'एक शाम खाटू श्याम के नाम' भजन संध्या के आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायिका गिन्नी कौर ने श्रद्धालुओं का मन मोहा.
भजन संध्या का आयोजन
भजन संध्या की शुरुआत राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में बाबा खाटू श्याम को छप्पन पकवानों का भोग लगाकर की गई. जिसके बाद रात में 1:30 बजे कार्यक्रम के समापन से पहले बाबा की महाआरती कर छप्पन प्रसादी का वितरण किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद थे.
Last Updated : Jan 21, 2020, 12:39 PM IST