आगर। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी अब किसानों के लिए भारी मुसीबत बन गई है. उपार्जन केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि, गेहूं खरीदी नहीं होने पर अब किसान बिफरने लगे है और प्रतिदिन हंगामा कर रहे हैं. शनिवार को कृषि उपज मंडी में बनाये गए नरवल सोसाइटी के खरीदी केंद्र पर गेहूं खरीदी नहीं होने से किसान बिफर गए और हंगामा करते हुए मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.
गेंहू खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने मंडी के गेट पर लगाया ताला
जिले में शनिवार को कृषि उपज मंडी में बनाये गए नरवल सोसाइटी के खरीदी केंद्र पर गेंहू खरीदी नहीं होने से किसान बिफर गए और हंगामा करते हुए मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.
बता दे कि, इस खरीदी केंद्र पर चार दिनों से किसान खरीदी का इंतजार कर रहे हैं, बारदानों की कमी के चलते यह समस्या आ रही है. किसानों के पास खरीदी के मैसेज आते ही वे उपज बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचे. यहां पर गेहूं भरे ट्रैक्टरों की तीन किमी लंबी कतार लगी हुई है. शनिवार को हंगामा कर रहे किसानों को समझाने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल भी पहुंचे, लेकिन यहां उनके और कांग्रेस नेताओं के बीच बहस हो गई. वहीं प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक मनीष सिंह भी पहुंचे, लेकिन किसान नहीं माने और मंडी गेट के बाहर नारेबाजी और हंगामा करते रहे.
किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव ने बताया कि, किसानों के पास मैसेज आया है तभी वे उपज बेचने आये हैं लेकिन यहां तो उपज खरीदी ही नहीं की जा रही है. कई किसान भाड़े पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर आये हैं चार दिनों से खरीदी नहीं होने पर किराया भी बढ़ रहा है. यदि किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा.