आगर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. जहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर अपने बेवजह घरों से बाहर निकलने पर पुलिस द्वारा सख्त सजा दी जा रही है.
लॉकडाउन: बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से पुलिस ने आधे घंटे तक करवाई एक्सरसाइज - Agar
आगर में लॉकडाउन होने के बावजूद घरों से बेवजह निकलकर सड़कों पर घूम रहे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से पुलिस ने आधे घंटे तक करवाई एक्सरसाइज
शुक्रवार को राजमार्ग स्थित आमला में जब लोग सड़क पर घूमते दिखे तो एसडीओपी ज्योति उमठ ने सभी को एक लाइन में खड़ा कर आधे घंटे तक एक्सरसाइज करवाई. नियम का उल्लंघन करने में बुजुर्ग भी शामिल थे जो बेवजह बाहर घूम रहे थे. सभी को शपथ दिलवाई कि वे आगे से नियमों का पालन करेंगे.