आगर मालवा।नवागत एसपी राकेश सगर ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मीटिंग हाल में पहली बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
नवागत एसपी ने ली क्राइम बैठक, अपराधों पर नियंत्रण के दिए निर्देश
आगर मालवा में नवागत एसपी राकेश सगर ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ पहली क्राइम बैठक की. एसपी ने अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण करने के साथ ही कोरोना संकट में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
बैठक में एसपी ने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है. ऐसा माहौल निर्मित हो कि लोग निडर होकर घटनाओं के संबंध में पुलिस से बात करें और अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें. लंबित आपराधिक मामलों के निपटारे में तेजी लाई जाए. वहीं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अपनी रणनीति बनाए. इस दौरान अलग-अलग थानों के थाना प्रभारियों ने एसपी को अपने थानों के विभिन्न केसों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई और किस प्रकार अपराधों के निपटारे में काम किया जा रहा है, इसके बारे में बताया गया.
एसपी ने अधिकारियों को कहा कि वर्तमान में कोरोना का संकट है. उन्होंने अधिकारियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही खुद की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने की बात कही. बैठक में एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ, कोतवाली थाना प्रभारी पीएन शर्मा, यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुजर, नलखेड़ा थाना प्रभारी संजय राजपूत सहित बडौद, सुसनेर, सोयत, कानड़ थाने के थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।