आगर: कोरोना वायरस से आमजन जहां पूरी तरह से प्रभावित हैं तो वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मी इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. सफाई कर्मी आमजन की संक्रमण से बचाव में अहम योगदान दे रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन के बचाव को लेकर जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
नगर पालिका ने सरकारी कार्यालयों और वार्डों को किया सेनिटाइज
नगर पालिका द्वारा लगातार सरकारी कार्यालयों और नगर के वार्डों में साफ-सफाई की जा रही है. साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा गली मोहल्ले और सरकारी कार्यालयों में जाकर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
नगर पालिका ने सरकारी कार्यालयों और वार्डों को कराया सेनेटाइज
नगर पालिका द्वारा लगातार सरकारी कार्यालयों और नगर के वार्डों में साफ-सफाई की जा रही है. सफाई कर्मियों द्वारा गली मोहल्ले में जाकर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. शनिवार को स्वच्छता निरीक्षक चिंतामण व्यास के निर्देशन में सफाई कर्मियों द्वारा एसडीएम ऑफिस, एसपी ऑफिस, दूरदर्शन कार्यालय, पुराने कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी और नगर के वार्डो में साफ-सफाई की गई साथ ही सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया.