मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: शहरवासियों को सीसी सड़कों की सौगात, 8 करोड़ रुपये के फंड को मिली हरी झंडी - सड़कें

आगर मालवा की जर्जर सड़कों का नगर पालिका इलाज कराने वाली है. जल्द ही शहर में सीसी सड़क की सौगात मिलने वाली है. अब शहरवासी जल्द ही सीमेंट-कंक्रीट की सड़कों पर फर्राटे भरेंगे.

शहरवासियों को सीसी सड़कों की सौगात

By

Published : Mar 31, 2019, 6:22 PM IST

आगर मालवा| शहरवासियों को अब सीसी सड़क की सौगात मिलने वाली है. अभी तक शहर के आंतरिक हिस्सों में जाने के लिए जर्जर सड़कों का उपयोग कर रहे शहरवासियों को जल्द ही सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें मिलने वाली हैं. नगर निगम करीब की 8 करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर में सड़कों का जाल बिछाने की योजना है. इस संबंध में नगर पालिका ने कार्य योजना तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय भेजी थी. जहां से सड़क बनाने की स्वीकृति मिलने के साथ ही राशि भी जारी कर दी गई. वहीं निर्माण एजेंसी जल्द ही सड़क बनाने का काम भी शुरु कर देगी.

शहरवासियों को सीसी सड़कों की सौगात

दरअसल शहर की सड़कों का निर्माण कई साल पहले हुआ था उसके बाद धीरे-धीरे ये सड़के काफी जर्जर हो गई. यहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना कर इन सड़कों से गुजरना होता है. जानकारी के अनुसार शहर के 3 आंतरिक हिस्सों के साथ-साथ शहर के आसपास से बायपास भी निकाला जाएगा. जिन लोगों को कुछ स्थानों पर जाने के लिए आंतरिक मार्गों का उपयोग करना पड़ता है उन लोगों को बायपास बनने के बाद काफी सहूलियत होगी.

गौरतलब है कि सड़क के साथ-साथ शहरवासियों को पानी के प्रेशर पाइपलाइन की सौगात भी दी जा रही है. पहले चरण में उन जगहों पर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु किया जाएगा जहां कभी पाइप लाइन नहीं थी. नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल ने बताया कि 8 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरु होने वाला है. वहीं प्रेशर पाइप लाइन के लिए भी निर्माण एजेंसी को कार्य सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details