आगर-मालवा। शहरी क्षेत्र में बने फोरलेन हाईवे को जगमग करने के लिए नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड रुपए की लागत से लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. साढे़ चार किलोमीटर लंबे इस फोरलेन हाईवे पर डिवाइडर के बीच कुल 185 पोल लगाए जाएंगे. वहीं बीच में पड़ने वाले तीन प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट भी लगाए जाएंगे.
डेढ़ करोड़ की लागत से जगमग होगा फोरलेन हाईवे, लगाए जाएंगे 185 पोल - नगर पालिका इंजीनियर आकाश अग्रवाल
आगर-मालवा में नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड रुपए की लागत से लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. जिससे हाईवे पूरी तरह से जगमग हो जाएगा.
फोरलेन
फोरलेन बनने के बाद हाइवे पर लाइट लगाने की प्रक्रिया जारी थी. लेकिन राशि के अभाव में लाइट नहीं लग पा रही थी. ऐसे में नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से अब इस हाइवे को रोशन किया जा रहा है. नगर पालिका के इंजीनियर आकाश अग्रवाल ने बताया कि साढ़े चार किमी लंबे फोरलेन पर 185 पोल लगाकर उनमें लैंप लगाए जाने का काम किया जा रहा है. करीब दो माह में काम पूर्ण हो जाएगा और हाइवे जगमग होने लगेगा.