आगर: जिले के कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि जिले के नागरिक अपने घरों पर रहकर लॉकडाउन का पालन करें. जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, अनावश्यक बाहर न जाएं. घर से बाहर निकलते हुए मुंह पर मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें.
कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने आज जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को सोशल डिस्टेंस और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की.
कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक
कलेक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि आमजन को उनके रोजमर्रा की जरूरी सामग्री मिलती रहेगी. इसलिए दुकानों पर भीड़ एकत्रित न करें. वायरस को लेकर सावधानी और सतर्कता बरतें.
कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में वायरस को लेकर और अधिक सावधानी बरतनी होगी. सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसके लिए पुलिस, राजस्व एवं नगरीय निकाय का अमला आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी मुस्तैदी से कार्य करें.