मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन के चार महीने बाद बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

आगर में एक बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है, बच्चे के पैर में फैक्चर हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने आगर में ही एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराया था. डॉक्टर ने ऑपरेशन में बच्चे के पैर में रॉड डाली थी, वहीं ऑपरेशन के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.

death the Kid
बच्चे की मौत

By

Published : Dec 19, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 9:42 AM IST

आगर मालवा। शहर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवाने के 4 माह बाद बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद हड्डी रोग विशेषज्ञ पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की है.

बच्चे की मौत

यह है मामला

गोविंद पिता अर्जुन गुर्जर 15 वर्ष निवासी जिंगाखो का 4 माह पूर्व ट्रैक्टर ट्राली से गिरने के बाद पैर फ्रेक्चर हो गया था. तब बच्चे के परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ से बच्चे का इलाज करवाया. जहां डॉक्टर ने बच्चे के ऑपरेशन की सलाह परिजनों को दी. उसके बाद निजी अस्पताल में ही संबंधित बच्चे का ऑपरेशन किया गया.

ऑपरेशन के बाद बच्चा लगातार बीमार रहने लगा और पैर दर्द से परेशान रहने लगा. परिजनों ने बच्चे को संबंधित डॉक्टर को दिखाया, लेकिन डॉक्टर बराबर बच्चे का इलाज नहीं कर पाया. ऐसे में बच्चे के परिजन उसे इंदौर और अहमदाबाद भी इलाज के लिए ले गए. जहां जांच के बाद बच्चे को बोन कैंसर बताया गया. परिजनों का आरोप है आगर में डॉक्टर ने जो ऑपरेशन किया है, उसमें उच्च क्वालिटी के स्टील की रॉड और प्लेट लगाने की बजाय लोहे के सामानों का उपयोग किया है, जिसके कारण बच्चे की मौत हुई है.

बता दे कि बच्चे की मौत बुधवार को हुई थी. शुक्रवार को जब बच्चे की अस्थियां लेने परिजन गए तो उन्हें बच्चे के पैर में लगी रॉड भी मिली. जब इन्हें चुम्बक से लगाया गया तो सभी धातु चुम्बक से चिपक गई. उसी के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी से इसकी शिकायत की है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details