आगर। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के द्वारा 10 से 12 मई तक के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अन्य दुकानों के साथ फोटोकॉपी की दुकानें खोले जाने की भी अनुमति दी है. ऐसे में कुछ फोटोकॉपी दुकान के संचालक इसका फायदा उठा रहे हैं. दुकानदार 5 रूपये में एक फोटोकॉपी कर रहे हैं जोकि सामान्य से ज्यादा पैसे वूसल रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन के द्वारा इन दुकानों पर भी कारवाई करना शुरू कर दिया गया है. सोमवार को प्रशासन ने एक दुकान पर 2 फोटोकॉपी की मशीनें सील की हैं.
लॉकडाउन में फोटोकॉपी के 5 रूपए वसूलना पड़ा महंगा, सील हुई मशीनें - photocopy machine sealed
जिले के सुसनेर मे सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के सामने फोटोकॉपी संचालक के द्वारा 5 रूपये फोटोकॉफी के लिए जाने की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने दुकान पर पहुंचकर फोटोकॉपी की दो मशीनों को सील किया है.
सोमवार को नगर में बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक फोटोकॉपी संचालक के द्वारा 5 रूपये फोटोकॉपी के लिए जाने की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने उस दुकान पर पहुंचकर उसकी फोटोकॉपी की दो मशीनों को सील किया है.
नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगढ के अनुसार कुछ लोग लॉकडाउन में मजबूरी का गलत फायदा उठा रहे हैं. दुकानदार एक फोटोकॉपी के 5 रूपये वसूल रहा था. इस बारे में शिकायत मिली थी मौके पर जाकर जांच की गई और शिकायत सही पाई गई, उसके बाद उक्त दुकान संचालक की दो फोटोकॉफी मशीनों को सील कर दिया गया है.