आगर मालवा। नगर पालिका अमले ने नये जिला अस्पताल के सामने किये गये अतिक्रमण पर शनिवार शाम कार्रवाई की. यहां भारी पुलिस बल और राजस्व अमले की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अमले से दुकानें न हटाने की जिद की, लेकिन तहसीलदार की समझाइश के बाद यह कार्रवाई पूरी की गई.
मिला था घर बनाने के लिए पट्टा, बना लिया कारोबार का अड्डा, प्रशासन ने उजाड़ा - अतिक्रमण
आगर मालवा में नये जिला अस्पताल के सामने लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया जिस पर शनिवार शाम नगर पालिका अमले ने भारी पुलिस बल औऱ राजस्व अमले की उपस्थिति में हटाया.
कार्रवाई के दौरान लोग अतिक्रमण हटाने में आनाकानी कर रहे थे, लेकिन तहसीलदार सरितालाल ने उन्हें बताया कि पट्टा घर बनाकर रहने के लिए दिए गए थे न की गुमठियां बनाकर व्यापार करने के लिए. तहसीलदार के समझाने के बाद कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया और अन्य लोगों का अतिक्रमण नगर पालिका अमले ने हटाया.
जिला अस्पताल का उदघाटन होने के बाद से ही आस-पास दर्जनों गुमटियां और हाथ ठेले रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था. अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर अजय गुप्ता ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद नगर पालिका अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा नगरपालिका अमले के साथ भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा.