आगर मालवा। सुसनेर तहसील के शासकीय मंदिरों के पुजारियों को डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब पड़ने लगा है. पुजारी लंबे समय से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार यही जवाब मिलता है कि राशि नहीं आई है.
सुसनेर तहसील में करीब 171 शासकीय मंदिरों के 171 पुजारी हैं. इन्हें कम से कम 1 हजार से लेकर 3 हजार रूपये तक का मानदेय हर साल दिया जाता है. पुजारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से शासन के रिकॉर्ड के अनुसार 171 मंदिर के पुजारियों को मानदेय नहीं मिला रहा है, जब से प्रदेश में सरकार बदली है, तभी से ऐसी स्थिति बनी हुई है. अधिकारी कहते है कि अभी सरकार से बजट नहीं आया है, ऐसे में हर बार आश्वासन ही मिलता है.