आगर। कोरोना वायरस को लेकर जिले के लिए एक अच्छी खबर आई है, जिले के कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों में से 10 मरीज शुक्रवार को पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर के रवाना हुए हैं. अस्पताल स्टाफ ने ताली बजाकर सभी मरीजों को घर के लिए रवाना किया. मरीजों ने भी तालियां बजाकर शासन-प्रशासन, डॉक्टर, नर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया है.
कोरोना से स्वस्थ हुए 10 मरीज, अस्पताल स्टाफ ने ताली बजाकर भेजा घर
कोरोना वायरस को लेकर जिले के लिए एक अच्छी खबर आई है, जिले के कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों में से 10 मरीज शुक्रवार को पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर के रवाना हुए हैं.
अपने घरों की ओर रवाना हुए मरीजों में आगर के कोरोना वायरस से प्रभावित 7 लोग, तनोडिया से 2 तथा ग्राम कागनीखेड़ा का एक मरीज शामिल है. शुक्रवार को जो मरीज अपने घरों की ओर स्वस्थ होकर गए हैं उनमें आगर के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं.
मरीजों ने बताया कि हमारी सेवा दिन-रात की गई. सेवा एवं इलाज में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी गई. इन्होंने विशेषकर चाय, भोजन, आदि व्यवस्था करने वाले तथा सफाई करने वाले कर्मियों का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है.