मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन दिनों चंबल अंचल में चुनावी दौरे पर हैं. इसी दौरान मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर ने बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 साल तक राज किया, इसके बाद भी बेरोजगारी को दूर नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी कांग्रेस की देन है. हाथरस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पहुंचने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने उनको मुहावरा खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की संज्ञा दी है.
नरेंद्र सिंह तोमर का राहुल-प्रियंका पर हमला, कहा- इनका खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसा है हाल
उपचुनाव को देखते हुए चुनावी दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं उपचुनाव की सभी 28 सीटें जीतने का दावा भी किया. उन्होंने हाथरस मुद्दे को लेकर भी राहुल और प्रियंका गांधी पर हमला बोला.
हाथरस कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश मे जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां दलितों के हित की पूरी चिंता की जा रही है. जब भी कानून व्यवस्था उत्पन्न होती है, तो वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास बीजेपी सरकार करती है.
साथ ही उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. वहीं प्रेदश में होने वाले उपचुनावों को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी का जनसंपर्क अभियान शुरू हो चुका है, बीजेपी कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जाकर जनता से मिल रहे हैं और बीजेपी के महासंपर्क अभियान को सफल बना रहे हैं. नरेंद्र सिहं ने दावा किया कि आने वाले उपचुनावों में बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.