मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

गोपाल भार्गव ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग, कहा-विश्वास खो चुकी है कमलनाथ सरकार - bhopal news

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार से लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है. इसके लिए गोपाल भार्गव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र भी लिखा है

गोपाल भार्गव ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

By

Published : May 20, 2019, 2:43 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार विश्वास खो चुकी है. कमलनाथ सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करे.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश में कम से कम 27 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से साफ हो जाएगा कि प्रदेश का कांग्रेस सरकार पर भरोसा नहीं है.

गोपाल भार्गव ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग
गोपाल भार्गव ने जय किसान ऋण माफी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऋण माफी के नाम पर प्रदेश के किसानों के साथ धोखा हुआ है. सरकार आज तक नहीं बता पायी है कि 50 हजार करोड़ का कर्ज कैसे माफ करने वाली है. गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले छह महीने में बीजेपी ने सत्ता पक्ष से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन अब बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस विधानसभा में अपना बहुमत साबित करे. गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायकों को अपनी ही पार्टी पर भरोसा नहीं है और वो बीजेपी के संपर्क में है. हालांकि उन्होंने सरकार बनाने के लिए किसी भी विधायकों की खरीद-फरोख्त से इनकार किया है.

गोपाल भार्गव विधानसभा सत्र बुलाने की मांमग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा है कि उन्हें राज्यपाल को पत्र लिखने की पूरी स्वतंत्रता है. सुरेश पचौरी ने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में मतदान हुआ था और भाजपा को शिकस्त मिली थी. वोट ऑन अकाउंट पर भी मतदान हुआ था और भाजपा पराजित हुई थी. आगे जब भी वोटिंग होगी बीजेपी को पराजय का ही सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details