उज्जैन। उज्जैन में दो दिन पहले पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रदेश सचिव को विराट नगर आगर रोड से पकड़ने के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो काफी सक्रिय हो गया है. सुरक्षा एजेंसी से जिला पुलिस को मिली सूचनाओं के बाद सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संघ कार्यालय की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा यहां मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है. (ujjain input received from intelligence agency)
एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ की थी कार्रवाईः एनआईए द्वारा पीएफआई के खिलाफ पिछले दिनों कड़ा एक्शन लिया गया था. जिसके तहत उज्जैन के विराट नगर में रहने वाले जमील नामक युवक को भी एनआईए ने दो दिन पहले घर से उठाया था. उसके परिजनों द्वारा कल कोठी पैलेस पर ज्ञापन देकर जमील के संबंध में जानकारी देने की मांग रखी गई थी. इधर इंटेलीजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के बाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरदारपुरा स्थित आराधना भवन कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कार्यालय की सुरक्षा में 24 घंटे 4 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इस घटना के बाद उज्जैन में इंटेलिजेंट ब्यूरो की टीम सक्रिय हो गई है. इसके अलावा एजेंसी अन्य प्रकार की गतिविधियों पर भी लगातार नजर बनाए रखे हुए है. (Ujjain Aradhana Bhavan 24 hours tight security)